देश-विदेश में मनाया जा रहा है प्रधानमंत्री मोदी का 70वां जन्मदिन, बीजेपी, कांग्रेस व अन्य राजनैतिक पार्टी के नेताओं भी दी बधाई – शुभकामनाएं
नई दिल्ली। PM नरेंद्र मोदी ने आज 69 साल का सफर पूरा कर लिया। देश भर में उनका 70वां जन्मदिवस मनाया जा रहा है, जबकि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हुए महज कुछ दिन बीते हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए उनके लम्बी दीधार्य हाेने की कामना की है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए उसके स्वस्थ, खुशहाल और लंबे जीवन की कामना की है।
Narendra Modi is a multi-faceted personality, writes Amit Shah #HappyBdayPMModi https://t.co/7YgN5XeF04
— Prakash Javadekar (Modi Ka Parivar) (@PrakashJavdekar) September 17, 2019
देश को निराशा से निकाल कर एक नये सवेरे की ओर ले जाने, व अंत्योदय की अवधारणा को जमीन पर उतारकर उससे समाज को सशक्त करने वाले, प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के जन्मदिवस पर मेरी शुभकामनायें।
आपके नेतृत्व में देश एक सशक्त और सबल राष्ट्र की ओर बढता जा रहा है। #HappyBdayPMModi
— Piyush Goyal (मोदी का परिवार) (@PiyushGoyal) September 16, 2019
On your birthday @PMOIndia @narendramodi my prayers for your long & healthy life. Inspired by your untiring efforts to serve our nation.Your dedication, eye for detail & perseverance to make India realise its true potential are the hallmark of your leadership. Many happy returns.
— Nirmala Sitharaman (Modi Ka Parivar) (@nsitharaman) September 17, 2019
राष्ट्र सेवा को समर्पित, कर्मयोगी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। #HappyBdayPMModi pic.twitter.com/4jx6tMTsDf
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) September 17, 2019
गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया कि दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। विकास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को और अधिक समृद्ध करने में मोदी जी का अभूतपूर्ण योगदान है। मोदी जी ने एक रिफार्मिस्ट के रूप में न सिर्फ राजनीति को नई दिशा प्रदान की बल्कि आर्थिक सुधारों के साथ-साथ दशकों से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान निकालकर सभी को गौरवान्वित किया।
प्रधानसेवक श्री @narendramodi जी,आपको जन्मदिन की अनंत शुभकामनायें।माँ भारती की निरंतर सेवा , इनका वैभव वापस दिलाने एवं हिन्दुस्तान को अजय बनाने के लिए महादेव आपको निरोग और दीर्घायु रखें। pic.twitter.com/hm8oQykOy0
— Shandilya Giriraj Singh (मोदी का परिवार) (@girirajsinghbjp) September 17, 2019
राष्ट्र सेवा में सर्वस्व समर्पित कर 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के दिव्य ध्येय की ओर एक तपस्वी की भांति चलकर माँ भारती को गर्व की अनुभूति करवाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को उनके जन्मदिवस पर मेरी और प्रदेशवासियों की ओर से कोटि-कोटि शुभकामनाएं।#HappyBdayPMModi
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) September 17, 2019
Happy birthday to Hon'ble PM Shri @narendramodi ji. We wish him a long and healthy life.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 17, 2019
अपार ऊर्जा के स्रोत, सर्व लोकप्रिय, कर्मठ, आदरणीय प्रधानमन्त्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं। मैं आपकी लम्बी आयु एवं उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना करता हूं।#HappyBdayPMModi pic.twitter.com/75r2MECxQ1
— Manohar Lal (मोदी का परिवार) (@mlkhattar) September 17, 2019
भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएँ। आपके विलक्षण नेतृत्व में देश नए कीर्तिमान हासिल कर प्रगति पथ पर अग्रसर होगा, ऐसी कामना के साथ पुनः आपको मेरी मंगलकामनाएँ।
— Om Birla (मोदी का परिवार) (@ombirlakota) September 16, 2019
विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के यशस्वी, ऊर्जावान, दृढ़ व्यक्तित्व के धनी प्रधानमंत्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य एवं आपके नेतृत्व में 'नया भारत' विकास और समृद्धि के पथ पर गतिमान रहे यही कामना करती हूँ। #HappyBdayPMModi
— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) September 17, 2019
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके 69वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं तथा उनके दीर्घायु होने की कुदरत से प्रार्थना।
— Mayawati (@Mayawati) September 17, 2019
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं।@narendramodi Ji
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 16, 2019
अमित शाह ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा है कि हर भारतीय के जीवन को सुगम बनाने के लिए आपका परिश्रम व संकल्प भाव हमारे लिए एक प्रेरणास्त्रोत है। एक जनप्रतिनिधि, एक कार्यकर्ता और एक देशवासी के रूप में आपके साथ राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में भागीदार बनना सौभाग्य की बात है। ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना करता हूं। उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने भी प्रधानमंत्री माेदी को जन्मदिन की बधाई दी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है।
भारत के यशस्वी, कर्मठ प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की कोटि-कोटि बधाई। आपके कुशल नेतृत्व में देश का सम्मान अनंत आकाश की ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है। यह गौरव और सम्मान ऐसे ही दिन-दूना रात चौगुना बढ़े और भारत के विश्व गुरु बनने का सपना साकार हो। #HappyBirthdayPM
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) September 16, 2019
देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री @narendramodi जी, को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में, आपकी निस्वार्थ सेवा के साथ, नए भारत का उदय हो रहा है। आपके दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। #HappyBdayPMModi
— Santosh Gangwar (Modi Ka Parivar) (@santoshgangwar) September 17, 2019
धन्य-धन्य माँ भारती ऐसा सपूत जो पाया है,
विश्व में भारत भूमि को जिसने सम्मान दिलाया है।जनसेवा का प्रण पालन करते देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन पर ढ़ेरों शुभकामनाएँ। आप सदैव स्वस्थ रहें एवं आपके नेतृत्व में भारत सदा प्रगति के शिखर की ओर गतिशील रहे। pic.twitter.com/fs5QjCVNXb
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 17, 2019