अहमदाबाद के Covid-19 अस्पताल के ICU में आग लगने से 8 मरीजों की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

नई दिल्ली। गुजरात में अहमदाबाद के एक अस्पताल में आग लगने से आठ मरीजों की मौत हो गई। ये हादसा नवरंगपुरा के श्रेय अस्पताल में हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा है कि अहमदाबाद के अस्पताल में आग लगने से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना है। घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। इस घटना को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और अहमदाबाद के मेयर से बात की है। प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें