फिल्मी नहीं, हकीकत में जब पिता ने बेटी को किया सैल्यूट, पुलिस अधीक्षक ने दी दोनों को बधाई।

चित्तूर। एकीकृत आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद पहली बार तिरुपति में आंध्र प्रदेश पुलिस ड्यूटी मीट के मौके पर एक दुर्लभ दृश्य देखने को मिला। सीआई के रूप में कार्यरत श्याम सुंदर ने अपनी बेटी व DSP जेस्सी प्रशांति को सैल्यूट किया। मौके पर मौजूद जिला पुलिस अधीक्षक रमेश रेड्डी ने दोनों पिता और पुत्री को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि आमतौर पर हम ऐसे दृश्य फिल्मों में देखा करते हैं, लेकिन आज सच में देखने को मिला। ये हमारा सौभाग्य है कि तिरुपित ड्यूटी मीट में पिता और बेटी जनता की सेवा कर रहे हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने और तकनीकी रूप से राष्ट्रीय स्तर पर रोल मॉडल बन रही आंध्र प्रदेश पुलिस ने राज्य विभाजन के बाद पहली बार तिरुपति में एपी पुलिस ड्यूटी मीट का शुभारंभ किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें