लोकप्रियता के मामले में दिग्जों पछाड़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे आगे, YouGov poll सर्वे में आया सामने
नई दिल्ली। लोकप्रियता के मामले में PM नरेन्द्र मोदी महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर से भी आगे हैं। सर्वे एजेंसी YouGov poll ने पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग श्रेणियों में 41 देशों के 42 हजार लोगों का एक सर्वे किया । सर्वे में यह निकल कर सामने आया कि पुरुषों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीर्ष पर काबिज हैं। वहीं महिलाओं में मैरीकॉम टॉप पर हैं। सर्वे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 15.66 फीसदी जबकि बॉक्सर मैरीकॉम को 10.36 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। दूसरा स्थान महेंद्र सिंह धोनी को 8.58 फीसदी अंक मिले हैं।
See our full 28 country/region study on attitudes to climate change here. Most people believe humanity is responsible for climate change, that it will impact their own lives, and that if we take drastic action now we can still avoid the worst effects https://t.co/ZzyYEEj4Kx pic.twitter.com/lhBBm9ZlxI
— YouGov (@YouGov) September 23, 2019
पुरुषों की सूची में रतन टाटा को तीसरा जबकि बराक ओबामा को चौथा स्थान मिला है। पांचवें स्थान पर बिल गेट्स और छठवें पर अमिताभ बच्चन काबिज हैं। सातवें स्थान पर सचिन तेंदुलकर और आठवें स्थान पर विराट कोहली हैं।