नवंबर महीने में GST कलेक्शन 6 फीसदी बढ़कर पहुंचा एक लाख करोड़ के पार
नई दिल्ली। माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह तीन महीने के बाद नवंबर में पुन: एक लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार किया। नवंबर में GST संग्रह एक साल पहले इसी माह की तुलना में छह प्रतिशत बढ़कर 1.03 लाख करोड़ रुपये रहा। इससे पहले अक्टूबर में GST संग्रह 95,380 करोड़ रुपये था। पिछले साल नवंबर में 97,637 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी।
GST revenue collection for November stands at Rs. 1,03,492 crore, crossing the Rs 1 lakh crore mark once again; 3rd highest monthly collection since #GST introduction
— DD News (@DDNewslive) December 1, 2019
एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस बार नवंबर में केंद्रीय GST से वसूली 19,592 करोड़ रुपये, राज्य GST से 27,144 करोड़ रुपये, एकीकृत GST से 49,028 करोड़ रुपये और जीएसटी उपकर से वसूली 7,727 करोड़ रुपये रही। एकीकृत जीएसटी में से 20,948 करोड़ रुपये आयात से वसूल हुए।
The gross GST revenue collected in November,2019 crosses 1 Lakh crore.
After 2 months of negative growth, GST revenues witnessed an impressive recovery with a positive growth of 6% in November, 2019 over the November, 2018 collections. pic.twitter.com/OBDBAaTjtE
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 1, 2019
इसी तरह उपकर की वसूली में 869 करोड़ रुपये आयातित माल पर उपकरसे प्राप्त हुए। इससे पहले सितंबर और अक्टूबर महीने में GST संग्रह में सालाना आधार पर गिरावट आयी थी। बयान में कहा गया कि नवंबर में घरेलू लेन-देन पर GST संग्रह में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। यह इस साल GST राजस्व में सबसे अच्छीमासिक वृद्धि है।