12 सितंबर को होगी NEET (UG) 2021 की परीक्षा, धर्मेंद्र प्रधान ने दी जानकारी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (UG) 2021 की परीक्षा देश भर में 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्राधान ने इसकी जानकारी दी। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगी।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले यह परीक्षा 1 अगस्त को होनी थी, लेकिन अभी तक आवेदन फॉर्म जारी नहीं किए गए थे।

कल आवेदन पत्र जारी होने के साथ ही यह उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा को लेकर नए पैटर्न की भी घोषणा कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि जेईई की तरह ही नीट 2021 के लिए भी प्रत्येक सेक्शन में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या बढ़ेगी और छात्रों के पार आंतरिक विकल्प होंगे। ब्रोशर जारी होते ही इसकी पुष्टि हो जाएगी। प्रत्येक वर्ष लगभग 14 लाख छात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं। बता दें कि छात्र पिछले कुछ महीनों से परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें