लेह से लौटते ही PM मोदी ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर 40 मिनट तक हुई बात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह राष्ट्रपति भवन में महामहिम रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। करीब 40 मिनट तक प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से बातचीत की। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर राष्ट्रपति कोविंद से बात की।

ज्ञात हो कि चीन के साथ गतिरोध के बीच बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने अचानक लेह का दौरा कर सभी को चौंका दिया था। PM मोदी ने लेह से चीन को संदेश दिया था कि विस्तारवाद की उम्र अब खत्म हो गई। हम बांसुरीधारी कृष्ण की पूजा करते हैं तो सुदर्शन चक्रधारी कृष्ण को भी पूजते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें