राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं, स्वस्थ जीवन की कामना की

हैदराबाद। नए साल 2021 का आगाज हो गया है। हर जगह आतिशबाजियों से रंगीन रात और रंगबिरंगी रोशनियों के साथ नए साल का स्वागत किया गया। देश के प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देशवासियों को नए साल की शुभकानाएं दी हैं। साथ ही इस कोरोना से मिली चुनौतियों से निकलकर आगे बढ़ने की आशा जताई है।

नए साल 2021 के स्‍वागत और जश्‍न का दौर शुरू हो गया है। इसके साथ ही नए साल की बधाइयों का सिलसिला चल पड़ा है। पीएम मोदी ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि, “आप सभी को 2021 की शुभकामनाएं! ये साल अच्छा स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि लाएं। आशा और कल्याण की भावना प्रबल हो।”

पीएम के साथ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देशवासियों के नाम बधाई संदेश दिया। साथ ही देश की प्रगति की के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने लोगों के नाम संदेश देते हुए कोरोना से पैदा हुई चुनौतियों से एकजुट होकर आगे बढ़ने की बात कही है। राष्ट्रपति ने लिखा कि, ” नया साल, एक नई शुरुआत करने का अवसर होता है और व्‍यक्तिगत एवं सामूहिक विकास के हमारे संकल्‍प को बल देता है। कोविड-19 से उत्‍पन्‍न चुनौतियों का ये समय, हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है।”

साथ ही राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देशवासियों के अच्छे भविष्य की कामना की। उन्होंने आगे लिखा कि, “आइए, हम सब मिलकर प्रेम और करुणा की भावना से एक ऐसा समावेशी समाज बनाने की दिशा में काम करें जहां शांति और सद्भाव को बढ़ावा मिले। मेरी कामना है कि आप सभी स्‍वस्‍थ एवं सुरक्षित रहें और नई ऊर्जा के साथ हमारे देश की प्रगति के साझा लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए आगे बढ़ें।

इसके साथ ही उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू ने साल की शुरूआत की बधाई देते हुए लिखा कि, ” मैं अपने सभी देशवासियों को नए साल में कदम रखने के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं, हमने एक ऐसे साल को अलविदा कहा हैं जिसने हमें सबसे विघटनकारी महामिरयों में से एक के जरिए जीवन के कई सबक सिखाए हैं। इसलिए आइए हम आशा की भावना के साथ नए साल का स्वागत करते हैं।”

उन्होंने कोरोना वैक्सीन के जल्द मिलने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि, आइए हम नई प्रतिबद्धता के साथ नए साल की शुरूआत करें और इस महामारी से लड़ने और उसे हराने की आशा करें। कोरोना वैक्सीन के जल्द ही उपलब्ध होने की संभावना के साथ, आइए हम 2021 का नए उत्साह और सकारात्मकता के साथ स्वागत करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें