West Bengal : बीजेपी के रोड शो में हंगामा, फेंके गए पत्थर, शुभेन्दु अधिकारी बोले- मिनी पाकिस्तान के लड़के फेंक रहे पत्थर

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियां हर पार्टी की जोरशोर से चल रही हैं और राजनीतिक दलों के बीच सियासी घमासान भी खूब देखने को मिल रहा है। बंगाल में बीजेपी और TMC के बीच मुकाबला बहुत कांटे का चल रहा है और इस बात का अंदाजा चुनाव से पहले दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं की बीच हो रही हिंसक घटनाओं से भी लगाया जा सकता है। सोमवार को भी कोलकाता में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब बीजेपी की एक रैली पर पत्थरबाजी हो गई और इसका आरोप TMC के कार्यकर्ताओं पर लगा।
Incorrigible TMC goons showing their true colours by unleashing violence during BJP’s South Kolkata roadshow! No wonder they are unnerved by the people’s support for BJP!
This is a direct and violent attack on democracy! pic.twitter.com/Clo3MUFziG
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) January 18, 2021
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बीजेपी की एक रैली में मौजूद कार्यकर्ताओं पर कुछ लोग पथराव कर रहे हैं। पथराव करने वाले लोगों के हाथों में टीएमसी का झंडा है। ज्ञात हो कि जिस रैली में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर ये हमला किया जा रहा था, वो केंद्रीय मंत्री देबश्री चौधरी, राज्य बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष और हाल ही में TMC से बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी की थी। ये तीनों नेता इस रैली में शामिल हुए थे। ये रैली कोलकाता के टॉलीगंज में आयोजित की गई।
गौरतलब है कि शुभेंदु अधिकारी ने करीब 10 नेताओं समेत TMC छोड़ बीजेजी जॉइन की थी, जिससे की टीएमसी में उनके लिए जबरदस्त नाराजगी है।