छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सम्पूर्ण लॉकडाउन, 9 से 19 अप्रैल तक बंद रहेंगी जिले की सीमाएं

रायपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि राजधानी रायपुर में सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा। रायपुर जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना की स्थिति के मद्देनजर रायपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। रायपुर में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से लेकर 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान जिले की सभी सीमाएं पूरी तरह से सील रहेंगी।

गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में पिछले 2 दिनों में 2,821 मामले सामने आए। जिसके बाद सरकार ने यहां पर लॉकडाउन लगाने का निर्णय किया। वहीं, मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 9,921 मामले दर्ज किए गए। जबकि 53 मरीजों की मौत हो गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें