सांसद ‘पोषण माह’ में अपने स्तर पर भूमिका निभाएं, कुपोषण के खिलाफ जागरुकता फैलाने में दे योगदान : स्मृति ईरानी

नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को गर्भवती महिलाओं के लिए बना डाइट चार्ट लोकसभा में रखा और सांसदो से आग्रह किया कि वे कुपोषण के खिलाफ जागरुकता फैलाने के मकसद से मनाए जा रहे ‘पोषण माह’ में अपने स्तर पर भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष की इच्छा के अनुसार यह डाइट चार्ट तैयार किया गया है।

मंत्री ने कहा कि इस चार्ट को तैयार करने के लिए उनके मंत्रालय ने एक समिति का गठन किया था। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि कोई भी बच्चा कुपोषण की चपेट में नहीं आए। सितंबर महीने में ‘पोषण माह’ मनाया जा रहा है और सभी सांसदों से आग्रह है कि वे सभी अपनी भूमिका निभाएं। मंत्री के मुताबिक, प्रदेश की सरकारों ने केंद्र को सूचित किया कि इस महीने अब तक 1.35 करोड़ विविध गतिविधियां संचालित की गईं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें