सुशांत मौत मामले में घटिया रिपोर्टिंग चैनलों पर पड़ रही भारी, आजतक, एबीपी जैसे कई चैनलों को माफी मांगने का निर्देश, देना होगा लाखों का जुर्माना भी

न्यूज़ डेस्क। सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में देश के नामीगिरामी चैनलों ने TRP की होड़ में ऊलजलूल, तथ्यहीन खबरों का जोरशोर से प्रसारण किया था। लेकिन चैनलों का यह घटिया रिपोर्टिंग अब उन्हें भारी पड़ रही है। NBSA यानि न्यूज ब्राडकास्टिंग स्टैंडर्ड अथारिटी ने आजतक, Z न्यूज, न्यूज24 और इंडिया TV जैसे चैनलों को सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में घटिया रिपोर्टिंग का दोषी पाया है और इसके लिए इनके संचालकों से ऑनएयर माफीनामा प्रसारित करने का निर्देश दिया है।

NBSA ने आजतक चैनल को कहा है कि वह 27 अक्टूबर को रात 8 बजे माफीनामा प्रसारित करे। आजतक को एक लाख रुपये जुर्माना भी देना है।

इसके साथ ही NBSA ने इंडिया टीवी को 27 अक्टूबर को, न्यूज24 को 29 अक्टूबर को माफीनामा प्रसारित करने का निर्देश दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें