COVID-19 : दुनिया में फिर बढ़े कोरोना के मरीज, WHO की चेतावनी- महामारी खत्म नहीं हुई है
नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर दुनिया को सतर्क किया है। डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को कहा कि महामारी अभी तक खत्म नहीं हुई है। संगठन ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले सप्ताह 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि, कोरोना वायरस से होने वाली मौतों में गिरावट हुई है।
डब्ल्यूएच ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सभी देश टीकाकरण को कवर नहीं कर लेते हैं तब तक दुनिया कोविड के बढ़ते संक्रमण और इसके नए वैरिएंट के साथ लड़ती रहेगी। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने कहा ‘हम सभी महामारी से आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन हम इसे कितना भी दूर कर लें, यह महामारी खत्म नहीं हुई है। जब तक हम सभी देशों में हाई टीकाकरण कवरेज तक नहीं पहुंच जाते, तब तक हमें संक्रमण के बढ़ने और नए वैरिएंट का सामना करना पड़ेगा।’
LIVE: Media briefing on #Ukraine, #COVID19 and other global health issues with @DrTedros https://t.co/ZR1ypyPH3J
— World Health Organization (WHO) (@WHO) March 23, 2022
टेड्रोस ने आगे कहा ‘कोरोना वायरस मामलों में वैश्विक वृद्धि जारी है। एशिया में इसका प्रकोप बढ़ रहा है तो यूरोप एक नई लहर की ओर से आगे बढ़ रहा है। महामारी की शुरुआत के बाद से कई देशों में उच्चतम मृत्यू दर देखने को मिली है। वायरस उस गति को दर्शा रहा है जिस गति से ओमिक्रॉन फैलता है। उन लोगों के लिए मौत का खतरा बढ़ जाता है जिन्हें टीका नहीं लगाया गया है। खासकर बुजुर्ग लोग।’
संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख ने कहा कि डब्ल्यूएचओ का लक्ष्य इस साल के मध्य तक हर देश की 70 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करना है, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों, वृद्ध लोगों और अन्य जोखिम वाले समूहों को प्राथमिकता दी जाती है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार पिछले सप्ताह 12 मिलिटन से अधिक नए मामले सामने आए।