150TH गांधी जयंती पर राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री मोदी और सोनिया गांधी सहित इन नेताओं ने राजघाट पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 150वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट जाकर श्रद्धांजलि दी। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजघाट जाकर श्रद्धांजलि दी।
At Rajghat, paid tributes to Bapu.
Gandhi Ji’s commitment to peace, harmony and brotherhood remained unwavering. He envisioned a world where the poorest of the poor are empowered.
His ideals are our guiding light. #Gandhi150 pic.twitter.com/4UHLj1EfhB
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2019
इस अवसर पर PM नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद में साबरमती आश्रम जाएंगे। PM मोदी वहां स्वच्छता के लिए आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वो देश को खुले में शौच मुक्त घोषित करेंगे। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को शहर और गुजरात के दूसरे हिस्सों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
President Kovind paid homage to Mahatma Gandhi at Rajghat on Gandhi Jayanti. #Gandhi150 pic.twitter.com/QPL2EzENRT
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 2, 2019
श्री मोदी ने ट्वीट किया, “प्रिय बापू को 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि। हम मानवता के लिए महात्मा गांधी के स्थाई योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं। हम उनके सपनों को साकार करने और बेहतर विश्व बनाने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखने का संकल्प लेते हैं।”
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर उपराष्ट्रपति ने दिल्ली में राजघाट स्थित उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी।#Mahatma150 #MahatmaGandhi #GandhiJayanti #GandhiAt150 #Gandhi150 pic.twitter.com/l1luGRWcNR
— Vice President of India (@VPIndia) October 2, 2019
इसके बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी महात्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए राज घाट पहुंचे। मोदी इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 115 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए विजय घाट गए।
Congress President Smt. Sonia Gandhi pays homage to Mahatma Gandhi at Rajghat on #GandhiJayanti #GandhiSandeshYatra pic.twitter.com/dCCZZVFeHK
— Congress (@INCIndia) October 2, 2019