मुख्यमंत्री 21 जनवरी को बिलासपुर और बेमेतरा जिले के प्रवास पर रहेंगे
रायपुर (बीएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 21 जनवरी को बिलासपुर और बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 2.30 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 3 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे और पंडित सुन्दर लाल शर्मा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 5 बजे रायपुर आएंगे और यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा बेमेतरा जिले के देऊरगांव (साजा) जाएंगे और वहां महामाया मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद भागवत पुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री देऊरगांव (साजा) से शाम 6.30 बजे कार द्वारा मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।