अकाउंट बंद करने से बच जाओगे क्या, हम ढूंढ कर निकाल लेगें, दिल्ली दंगे में आगजनी करने वालों की संपत्ति होगी जब्त : अमित शाह
नई दिल्ली। पिछले महीने देश की राजधानी में हुई हिंसा में करीब 50 लोगों की जान चली गई थी। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। काफी हंगामे के बाद बुधवार को लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर बहस हुई। इस दौरान विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा। देर शाम गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के द्वारा उठाए गए मुद्दों पर जवाब दिया। शाह ने कहा कि सबसे पहले मैं इन दंगों के दौरान जिन लोगों की जान गई हैं, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवारों के प्रति भी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
At Lok Sabha. https://t.co/yxQzXDOV66
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) March 11, 2020
विगत कुछ दिनों में जिस प्रकार से देश और दुनिया में इन दंगों को प्रस्तुत किया जा रहा है और आज भी इस सदन में जिस प्रकार से रखने का प्रयास हुआ है, मैं बड़े संयम के साथ इसको स्पष्ट करना चाहूंगा। लेकिन जब दंगों की बात हो और पुलिस मैदान में जूझ रही हो और उसे जांच करके आगे भी इसके तथ्यों को कोर्ट के सामने रखना है तो उस समय हमें वास्तविकता को समझना चाहिए। काफी सारे सदस्यों ने एक सवाल उठाया कि दिल्ली पुलिस क्या कर रही थी?
दिल्ली पुलिस की सबसे पहली जिम्मेदारी हिंसा रोकने की थी।
24 फरवरी, 2020 को 2 बजे के आस-पास पहली सूचना प्राप्त हुई थी और अंतिम सूचना 25 फरवरी को रात 11 बजे प्राप्त हुई।
दिल्ली पुलिस ने 36 घंटे में दंगे को समेटने का काम किया है: श्री @AmitShah pic.twitter.com/8huYOV29pb
— BJP (@BJP4India) March 11, 2020
इस सदन के अंदर विपक्ष का ये दायित्व है कि सत्ता पक्ष और उसके अधीन विभागों की कड़ी आलोचना करे और उनकी निगरानी रखे और कहीं गलती होती है तो उसे सदन में भी और बाहर भी उठाएं। दिल्ली पुलिस के सिर पर सबसे पहली जिम्मेदारी हिंसा को रोकना थी। 24 फरवरी, 2020 को 2 बजे के आस-पास पहली सूचना प्राप्त हुई थी और अंतिम सूचना 25 फरवरी को रात 11 बजे प्राप्त हुई। दिल्ली पुलिस ने 36 घंटे में दंगे को समाप्त करने का काम किया है।
Controlling and putting a full stop to riots in just 36 hours in the dense area as it was was a commendable job performed by Delhi Police.
I assure the people of India that right investigation will be done and stern actions will be taken against the rioters: Shri @AmitShah pic.twitter.com/iGDObgRaIL
— BJP (@BJP4India) March 11, 2020
मैं अगले दिन वहां गया, जब तक कोई घटना नहीं हुई थी। मैं यहां शाम 6.30 को यहां गया और अगले दिन श्रीमान ट्रम्प के जितने भी कार्यक्रम थे, किसी में भी मैं नहीं गया। आप मुझ पर सवाल उठा सकते हैं और आपको ये अधिकार है, लेकिन तथ्यों के साथ तोड़-फोड़ करने का किसी का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं श्रीमान ट्रम्प के कार्यक्रम में बैठा था, उनका कार्यक्रम पहले से तय था और मेरे संसदीय क्षेत्र में था।
मैं सदन के माध्यम से दिल्ली और देश की जनता को कहना चाहता हूं कि जिन्होंने भी दंगा करने की हिमाकत की है,
वो लोग कानून की गिरफ्त से इधर-उधर एक इंच भी भाग नहीं पाएंगे: श्री @AmitShah pic.twitter.com/EB5vmsA6GB
— BJP (@BJP4India) March 11, 2020
मैंने ही अजित डोभाल से विनती की थी कि आप वहां जाइए और पुलिस का मनोबल बढ़ाइए, मेरी ही विनती पर वो वहां गए थे। कुछ लोगों ने कहा कि CRPF, मिलिट्री भेजनी चाहिए थी। 23 तारीख को 17 कंपनी दिल्ली पुलिस की, 13 कंपनी CRPF की कुल 30 कंपनी क्षेत्र में पहले से ही रखी थी। 27 फरवरी से आज तक 700 से ज्यादा FRI हमने दर्ज की हैं।
14 दिसंबर को रामलीला मैदान में 1 पार्टी ने anti CAA रैली की, उसमें पार्टी की अध्यक्ष महोदय भाषण में कहती हैं कि घर से बाहर निकालों, आर-पार की लड़ाई करों, अस्तित्व का सवाल है।
उसके बाद उनके एक वरिष्ठ नेता कहते हैं कि अभी नहीं निकलोगे तो कायर कहलाओगे।
ये हेट स्पीच नहीं है क्या? pic.twitter.com/SgPZKMFLwm
— BJP (@BJP4India) March 11, 2020
2,647 लोग हिरासत में लिए गए हैं। CCTV फुटेज 25 से ज्यादा कम्प्यूटर पर एनालिसिस हो रहा है। हमने लोगों से, मीडिया से दंगों का फुटेज मांगा है और मुझे कहते हुए आनंद है कि दिल्ली की जनता ने हजारों की तादात में पुलिस को वीडियो भेजे हैं। मुझे आशा है कि अंकित शर्मा के खून का भेद भी वो ही वीडियों में से बाहर आने वाला है। हमने पूरे लोकतान्त्रिक तरीके से चर्चा करके संसद के दोनों सदनों ने सीएए को मतदान करके पास किया था।
फेस आइडेंटिटी सॉफ्टवेयर के माध्यम से हमने 1,100 से ज्यादा लोगों का फेस आइडेंटिफाई किया है, उनकी पहचान कर ली गई है।
इनको अरेस्ट करने के लिए 40 टीमें बनाई गई हैं, जो दिन-रात लगी हुई हैं: श्री @AmitShah pic.twitter.com/zkzfA5rBgs
— BJP (@BJP4India) March 11, 2020
फिर भी इसे लेकर देशभर में लोगों को गुमराह किया गया कि इससे अल्पसंख्यकों की नागरिकता चली जाएगी। मुझे बताइये की इसमें कौनसा क्लॉज है जिससे किसी की नागरिकता जाती हो। ओवैसी साहब ये सॉफ्टवेयर है, ये न तो धर्म और न ही कपड़े देखता है। वो सिर्फ और सिर्फ चेहरा और कृत्य देखता है और उससे ही उसको पकड़ता है। फेस आइडेंटिटी सॉफ्टवेयर के द्वारा लोगों को पहचानने की प्रक्रिया चालू है।
फेस आइडेंटिटी सॉफ्टवेयर के द्वारा लोगों को पहचानने की प्रक्रिया चालू है।
ओवैसी साहब ने संभावना जताई कि एक ही कम्यूनिटी के लिए ये हो रहा है: श्री @AmitShah https://t.co/KZxBSm6dYN pic.twitter.com/oNU0gn5wVU
— BJP (@BJP4India) March 11, 2020
ओवैसी साहब ने संभावना जताई कि एक ही कम्यूनिटी के लिए ये हो रहा है। फेस आइडेंटिटी सॉफ्टवेयर के माध्यम से हमने 1,100 से ज्यादा लोगों का फेस आइडेंटिफाई किया है, उनकी पहचान कर ली गई है। इनको अरेस्ट करने के लिए 40 टीमें बनाई गई हैं, जो दिन-रात लगी हुई हैं।
27 फरवरी से आज तक 700 से ज्यादा FIR हमने दर्ज की हैं।
2,647 लोग हिरासत में लिए गए हैं। CCTV फुटेज 25 से ज्यादा कम्प्यूटर पर एनालिसिस हो रहा है: श्री @AmitShah https://t.co/KZxBSm6dYN pic.twitter.com/1X3vjZvls7
— BJP (@BJP4India) March 11, 2020
14 दिसंबर को रामलीला मैदान में एक पार्टी ने एंटी CAA रैली की, उसमें पार्टी की अध्यक्ष महोदय भाषण में कहती हैं कि घर से बाहर निकालों, आर-पार की लड़ाई करों, अस्तित्व का सवाल है। उसके बाद उनके एक वरिष्ठ नेता कहते हैं कि अभी नहीं निकलोगे तो कायर कहलाओगे। ये हेट स्पीच नहीं है क्या? मैं सदन के माध्यम से दिल्ली और देश की जनता को कहना चाहता हूं कि जिन्होंने भी दंगा करने की हिमाकत की है, वो लोग कानून की गिरफ्त से इधर-उधर एक इंच भी भाग नहीं पाएंगे।
Union Home Minister Shri @AmitShah's reply on discussion over the recent law and order situation in some parts of Delhi in Lok Sabha. https://t.co/Jagrx9Aj2U
— BJP (@BJP4India) March 11, 2020