डिफॉल्टरों के आंकड़ों के फेर में फंसे राहुल, लोकसभा में 50 तो बाहर आकर मांगी 500 डिफॉल्टर की लिस्ट

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 50 सबसे बड़े डिफॉल्टर्स का नाम पूछने का जवाब देते वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 25 लाख रुपये से अधिक का डिफॉल्ट करने वाले सभी लोगों के नाम वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इस दौरान उन्होंने यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर और प्रियंका गांधी के बीच पेटिंग सौदे को लेकर भी तंज कसने पर विपक्ष दल ने हंगामा करना प्रारंभ कर दिया।
इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था और बैंकों की खस्ता हालत का लेकर लोकसभा में केन्द्र सरकार से जवाब मांगा है। राहुल गांधी ने बताया कि अर्थव्यवस्था की हालत बेहद खराब है। बैंकों की हालत खराब है। मुझे लगता है कि इस माहौल में आने वाले दिनों में कुछ और बैंकों की हालत खराब होगी।
मैने आज सदन में प्रश्नकाल के दौरान सरकार से सीधा सवाल पूछा कि भारतीय बैकों के वो 50 सबसे बड़े कर्ज ग़बन करनेवाले कौन है? उनके क्या नाम है? सरकार ने अपने जबाब में फिर इधर उधर की बात की मगर किसी का नाम तक बताना उचित नही समझा। pic.twitter.com/SO3M1scHAF
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 16, 2020
राहुल गांधी ने आगे बताया कि मैंने सवाल पूछा था कि देश में बैंकों के सबसे बड़े 50 डिफॉल्टर कौन से हैं, लेकिन में मुझे जवाब नहीं दिया गया। प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि जिन लोगों ने देश के बैंकों के पैसे की चोरी की है, उन्हें पकड़ पकड़कर लाऊंगा, लेकिन मेरे द्वारा पूछे गए 50 डिफॉल्टरों के नाम सरकार ने नहीं बताए।
इसका जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 25 लाख रुपए से अधिक का डिफॉल्ट करने वाले सभी लोगों के नाम वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।यदि आप चाहते हैं कि मैं पढ़ूं तो पढ़ सकता हूं। इनके जमाने में जो लोग पैसा लूटकर भाग गए। मोदी सरकार ने कानून बनाया और 4 लाख करोड़ रुपए से अधिक वापस आए। हमारी सरकार ने उनकी प्रॉपर्टी जब्त की।
"Why is the govt so scared of naming the wilful defaulters" – Shri @RahulGandhi raises his question again to the media after being disallowed by the Lok Sabha Speaker from exercising his Right as an MP to ask a secondary question in Parliament. pic.twitter.com/IQmY1k1OSV
— Congress (@INCIndia) March 16, 2020
संसद से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब आप संसद में सवाल पूछते हैं तो मंत्री जवाब देते हैं फिर आप दूसरा सवाल पूछते हैं, लेकिन आज मैंने सवाल पूछा, मंत्री ने जवाब नहीं दिया। मैंने पूछा था कि सबसे बड़े 500 डिफॉल्टर्स कौन हैं। स्पीकर की ड्यूटी है कि मेरे अधिकारों की रक्षा करें, लेकिन उन्होंने मुझे दूसरा सवाल पूछने नहीं दिया।’