कोरोना वायरस के चलते दिल्ली में 31 मार्च तक बंद रहेंगे सभी प्राथमिक स्कूल

नई दिल्ली। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी प्राथमिकी विद्यालयों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है।

शिक्षा विभाग का कार्यभार संभाल रहे सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी स्कूल, सहायता प्राप्त, निजी और निगम संचालित स्कूल बंद रहेंगे। सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘बच्चों के बीच कोविड-19 के प्रसार की आशंका के मद्देनजर एहतियातन सभी प्राथमिक विद्यालयों (सरकारी/सहायता प्राप्त/निजी/एमसीडी/एनडीएमसी) को 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें