दिल्ली में लोगों के घर तक पहुंचेगा राशन, कैबिनेट ने ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ को दी मंजूरी

नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के बीच केजरीवाल सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट ने “मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना” पारित की। इसके लागू होने पर लोगों के घर राशन भिजवाया जाएगा, उन्हें राशन की दुकान पर नहीं आना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना के तहत अब लोगों को राशन की दुकान पर नहीं आना होगा। सरकार गरीब लोगों के घर तक राशन पहुंचाएगी। केजरीवाल ने आगे बताया कि जिस दिन दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना शुरू होगी, उसी दिन केंद्र सरकार की एक देश एक राशन कार्ड योजना को लागू कर दिया जाएगा।

इसी बीच उन्होंने घर-घर राशन योजना को क्रांतिकारी कदम बताया और कहा कि वर्षों से हमारा सपना था कि गरीब को इज़्ज़त से राशन मिले, आज वो सपना पूरा हुआ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें