सरकार ने वापस लिया छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कटौती का आदेश, पुरानी दर रहेगी लागू

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं (PPF, KVP, MIS, NSC, सुकन्या समृद्धि योजना आदि) के ब्याज दर में कटौती के ऐलान को वापस ले लिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है।

एक दिन पहले यानी 31 मार्च 2021 को छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज की दरों को घटाने की खबर आई थी। नए वित्त वर्ष की पहली तिमाही से पहले ब्याज दरों में कटौती का यह नोटिफिकेशन जारी किया गया था। अब उस फैसले को पलटते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सभी योजनाओं पर ब्याज दर वही होगा, जो पिछली तिमाही में था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें