जातक बुधवार को करेंगे ये खास उपाय तो गणपति जी होंगे प्रसन्न, मिलेगा सुख-संपत्ति का वरदान
धर्म डेस्क। हम सभी जानते ही हैं कि बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है और इस दिन विघ्नहर्ता गणेश की विशेष पूजा की जाती है। गणेश जी की पूजा वैसे भी सबसे पहले की जाती है और इनकी पूजा से सारे विघ्न टल जाते हैं।
अगर आप भी अपने जीवन से सारे संकट दूर करना चाहते हैं, सुख-समृद्धि चाहते हैं और यह भी कि आपके जीवन में किसी तरह के कोई विघ्न न आए तो बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करने के साथ ही कुछ खास उपाय भी करें जिससे कि भगवान गणेश शीघ्र प्रसन्न होकर आपको सुख-शांति व धन -वैभव का वरदान दे दे। वहीं बुधवार के दिन बुध ग्रह की पूजा करना भी लाभदायक रहता है।
तो आइये यहां जानते हैं कि बुधवार को ऐसा क्या ख़ास उपाय किये जा सकते हैं …
– बुधवार को जब गणेश जी की पूजा करें तो उन्हें दूर्वा जरूर अर्पित करें। दूर्वा से वे शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं।
– बुधवार को गजानन को गुड़-धनिया का भोग लगाएं। कहते हैं कि इससे भी उनकी कृपा जल्दी प्राप्त होती है।
– इस दिन जब भी आप किसी खास काम से बाहर निकलें तो सौंफ खाकर निकलें। आपका काम बन जाएगा।
– वहीं बुधवार का दिन बुध ग्रह से संबंधित है तो आप इस दिन हरे रंग के वस्त्र पहनेंगे तो अच्छा रहेगा।
– अगर हरे रंग के वस्त्र पहनना संभव न हो सके तो हरा रंग का रुमाल ही साथ रख लें।
– ‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:’ मंत्र का जप करें।
– ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें।
– अपने सामर्थ्य के अनुसार बुधवार के दिन मूंग की दाल और तांबे की वस्तुओं का दान करें।
– सोते समय तांबे के बर्तन में पानी भरकर रात भर रखें और सुबह उस जल को ग्रहण करें, इससे बुध से जुड़े रोगों में लाभ होता है।