पाकिस्तान: बलूचिस्तान में यूनिवर्सिटी के बाहर विस्फोट,1 की मौत, 11 लोग घायल
नई दिल्ली। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सोमवार को देर शाम एक और जबरदस्त बम धमाका हुआ। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के सरयाब रोड के पास बलूचिस्तान विश्वविद्यालय के मेन गेट के बाहर ये जबरदस्त बम विस्फोट हुआ। जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। ये जानकारी पाकिस्तानी मीडिया द्वारा दी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सरियाब रोड पर खड़ी एक पुलिस की गाड़ी के पास ये बम का जबदरस्त धमाका हुआ। इस धमाके की सूचना मिलते ही लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसियां और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और सुरक्षा अधिकारियों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।