ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को मिली अस्पताल से छुट्टी, कोरोना वायरस हारा जीते जॉनसन
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना के खिलाफ ‘व्यक्तिगत लड़ाई’ जीत ली है। एक सप्ताह तक अस्पताल में चले इलाज के बाद उन्होंने कोरोना को हरा दिया है। उन्हें तीन दिन तक आईसीयू में भी रखना पड़ा था। रविवार को जॉनसन को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। हालांकि अभी वह तुरंत ऑफिस नहीं जॉइन कर पाएंगे।
It is hard to find the words to express my debt to the NHS for saving my life.
The efforts of millions of people across this country to stay home are worth it. Together we will overcome this challenge, as we have overcome so many challenges in the past. #StayHomeSaveLives pic.twitter.com/HK7Ch8BMB5
— Boris Johnson (@BorisJohnson) April 12, 2020
PM की रिकवरी की खबर देते हुए एक प्रवक्ता ने कहा, ‘पीएम बोरिस जॉनसन को डिस्चार्ज कर दिया गया है। मेडिकल टीम की सलाह के मुताबिक वह तुरंत काम पर नहीं लौटेंगे। उन्होंने सेंट थॉमस अस्पताल के सभी लोगों को शुक्रिया कहा है जिन्होंने उनका बहुत अधिक ध्यान रखा।’
We can beat this together. #StayHomeSaveLives pic.twitter.com/uXZzNUXhJ8
— Boris Johnson (@BorisJohnson) April 5, 2020
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह कई दिनों तक घर पर ही क्वारंटाइन में रहे। जॉनसन को पिछले रविवार को अस्पताल ले जाया गया था। अगले दिन उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद आईसीयू में ले जाया गया। गुरुवार तक वह आईसीयू में रहे और इसके बाद उन्हें सामान्य वार्ड में ले जाया गया।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री #BorisJohnson को अस्पताल से मिली छुट्टी pic.twitter.com/msQjpO6Soh
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) April 12, 2020