जम्मू-कश्मीर: आतंकी ठिकाने में कंडोम, वियाग्रा का भंडार: कश्मीर में इस्लाम के नाम पर सेक्सुअल टेरर, बंदूक की नोंक पर यौन शोषण
न्यूज़ डेस्क। जम्मू-कश्मीर के शोपियॉं में आतंकी ठिकाने से भारी मात्रा में कंडोम, वियाग्रा, गर्भनिरोधक गोलियॉं और पोर्न बरामद किया गया है। इससे पता चलता है कि कश्मीर में इस्लाम के नाम पर जारी ‘जिहाद’ की आड़ में सेक्सुअल टेरर को अंजाम दिया जा रहा है। आतंकी कश्मीरी महिलाओं का यौन शोषण करते हैं।
यह कुछ ऐसा ही है जैसा सीरिया में ISI आतंकी यजीदी महिलाओं के साथ करते हैं। घाटी में चल रहे इस सेक्सुअल टेरर (Sexual terror) को लेकर टाइम्स नाउ ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
न्यूज चैनल के मुताबिक शोपियाँ में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने से कंडोम के 19 पैकेट, वियाग्रा टैबलेट के 5 पैकेट, पोर्न, गर्भनिरोधक गोलियों के 10 पैकेट आदि बरामद हुए हैं।
Armed to unleash sexual terror: Cache of Viagra, condoms & porn & 10 packets of contraceptive pills.
They kill defenceless for backing India & ‘exploit’ the innocence of Kashmir.
There’s nothing holy about this! | #SexTerrorExpose pic.twitter.com/BFVwC8987L— TIMES NOW (@TimesNow) June 15, 2020
सीमा पार से आतंकी इस्लाम और कश्मीर के लोगों की ‘आजादी’ के नाम पर आते हैं। मगर इसकी आड़ में वे कश्मीर के युवा लड़कों, लड़कियों, असहाय महिलाओं को अगवा करते हैं। उनका यौन शोषण करते हैं।
पाकिस्तान समर्थित आतंकी अपनी यौन तृप्ति के लिए कश्मीरी लड़कियों को जबरन उनके घर से उठा लेते हैं। ऐसी ही एक पीड़िता ने आपबीती टाइम्स नाउ के साथ साझा की। उसे जैश के आतंकियों ने अगवा किया था। उसने बताया कि बंदूक की नोंक पर उसे अगवा किया गया। अपहरण कर जैश के आतंकी से जबरन निकाह करवा दिया गया।
#SexTerrorExpose | Innocents of Kashmir exploited.
Listen in to the plight of a father whose daughter was being victimised as a ‘sex slave’. | INDIA UPFRONT with Rahul Shivshankar pic.twitter.com/fdYjoVW380
— TIMES NOW (@TimesNow) June 15, 2020
पीड़िता ने बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा थी। उसकी शादी तनवीर अहमद के साथ हुई थी। जैश आतंकियों ने उसके पति तनवीर को काफी मारा-पीटा और पीड़िता को तलाक देने के लिए मजबूर किया। जिस दिन पीड़िता का अपहरण किया गया उसके पिता हॉस्पिटल में थे। वो कहती है कि जब उसने जैश के आतंकियों के साथ जाने इनकार कर दिया तो उन लोगों ने जबरन अगवा कर लिया।
पीड़िता के पिता ने भी टाइम्स नाउ से बात करते हुए इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा, “हमने तो इसकी शादी तनवीर के साथ की थी। फिर दाऊद जबरदस्ती मेरी लड़की को ले गया। उसने मार-पीट करके हमारी लड़की को ले लिया। हमने उसे छुड़ाने की कोशिश की तो बंदूक दिखाकर धमकाया और मारा भी। हम लाचार थे, हम क्या करते।”
It has to be said that Kashmir has been turned into a ‘Snakes & Ladders’ game. The ladders are provided by Pakistan & snakes by Indians: @ARanganathan72, Author tells Rahul Shivshankar on INDIA UPFRONT. | #SexTerrorExpose pic.twitter.com/wSR8OnFHIA
— TIMES NOW (@TimesNow) June 15, 2020
उन्होंने बताया कि दाऊद धमकी देता था कि अगर उन्होंने लड़की को उसे नहीं सौंपा तो वो उसे मार देगा। वो लड़की को लेने के लिए किसी भी वक्त वहाँ पर चला आता था।
गौरतलब है कि हाल ही में, जम्मू और कश्मीर का शोपियाँ जिला इस्लामिक आतंकवादियों के केंद्र के रूप में उभरा है। पिछले दो हफ्तों में, छह शीर्ष कमांडरों सहित लगभग 22 आतंकवादियों को इस क्षेत्र में नौ अलग-अलग अभियानों में ढेर किया गया है। जम्मू और कश्मीर में इस साल अब तक सुरक्षा बल सौ से अधिक आतंकियों को ढेर कर चुके हैं।
This is a part of ‘business of terrorism’ in Kashmir (sex terror on Kashmiri women): @ashokepandit, Kashmiri Pandit tells Rahul Shivshankar on INDIA UPFRONT. | #SexTerrorExpose pic.twitter.com/0wOXCIhcDv
— TIMES NOW (@TimesNow) June 15, 2020
गौरतलब है कि हाल ही में अनंतनाग में हिंदू सरपंच अजय पंडिता की हिजबुल के आतंकवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। अजय पंडिता की बेटी ने अपने पिता की हत्या करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिशोध लेने की बात कहते हुए कहा था कि जिसने भी ये किया है, उसको वो जिंदा नहीं छोड़ेंगी। एक गोली तो मारेंगी ही।
साभार टाइम्स नाउ