One Year of Vaccination : देश में कोरोना टीकाकरण का एक साल पूरा, अब तक लगाई गईं 156 करोड़ से ज्यादा डोज

न्यूज़ डेस्क। रविवार को वैक्सीनेशन अभियान का एक साल पूरा हो गया, कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान की भूमिका बेहद अहम रही है। आज ही के दिन 16 जनवरी 2021 को स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई थी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से इसे बढ़ाते गए और देखते ही देखते अब तक 156 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है, हालांकि पूरी आबादी को अब भी टीका नहीं लग पाया है लेकिन करीब 70 फीसदी पात्र जनता को कोरोना की दोनों डोज लगाई जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत के टीकाकरण अभियान के एक साल पूरा होने तक देश भर में 156.02 से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। देश की 92 प्रतिशत आबादी को पहली डोज लगाई जा चुकी है जबकि 70 फीसदी पात्र जनसंख्या पूरी तरह से टीकाकरण युक्त हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मौके पर कुछ यादें भी साझा की हैं।

ज्ञात हो कि अब देश में 15 से 18 उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने का काम तेजी से चल रहा है इसके अलावा बुजुर्गों को बूस्टर डोज तो हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रीकॉशन डोज लगाने का काम भी जारी है। भारत का टीकाकरण अभियान, विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान माना जा रहा है। अमेरिका में जहां 52.56 करोड़ टीके लगाए गए हैं तो ब्रिटेन में 13 करोड़ 61 लाख लोगों को दोनों डोज लगाई गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें