कोविड-19 : कोरोना के मामलों में गिरावट, 24 घंटों में मिले 1.27 लाख केस, पॉजिटिविटी रेट हुआ 7.9 फीसदी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट लगातार जारी है, लेकिन मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है। अभी भी मौतों का आंकड़ा 1000 से ऊपर बना हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि बीते 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 1,27,952 नए केस मिले हैं, जबकि 1059 लोगों की मौत हुई है। हालांकि राहत की एक बड़ी बात यह है कि कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और बीते एक दिन में 2,30,814 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं।

कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ने से एक्टिव मामलों में गिरावट आई है और फिलहाल यह आंकड़ा घटकर 13,31,648 हो गया है। इसके अलावा कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट भी कम होकर 7.98 फीसदी के स्तर पर आ गया है। कोरोना महामारी के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है, जिसमें अभी तक वैक्सीन की कुल 1,68,98,17,199 डोज दी चा चुकी हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें