कोविड-19 : कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड: 24 घंटों के भीतर मिले 4 लाख से ज्यादा नए मरीज, 3523 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है और संक्रमण के नए मामलों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 4,01,993 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के कारण 3523 लोगों की जान भी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक राहत की बात ये है कि पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 2,99,988 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए मरीज मिलने के बाद देश में एक्टिव केस बढ़कर 32,68,710 हो गए हैं। वहीं, मृतकों की संख्या भी 2,11,853 तक पहुंच गई है। गौरतलब है कि देशभर में आज से कोरोना वायरस टीकाकरण का अगला चरण शुरू हो रहा है, जिसमें 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। अभी तक देश में कोरोना वायरस की कुल 15,49,89,635 डोज दी जा चुकी हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें