Covid-19: देश में कोरोना की रफ्तार सुस्त, 24 घंटों में 2.35 लाख नए मामले और 3.35 लाख मरीज ठीक

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है, लेकिन मौतों की संख्या डराने वाली है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े जारी करते हुए बताया कि बीते 24 घंटों के भीतर देश में संक्रमण के 2,35,532 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 871 लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार के आंकड़ों से तुलना करें तो कोरोना के दैनिक मामलों में 6.2 फीसदी की गिरावट आई है। राहत की एक बड़ी बात यह भी है कि कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और पिछले एक दिन में 3,35,939 मरीज ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रिकवरी रेट बढ़ने से कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में कमी आई है और फिलहाल यह संख्या घटकर 20,04,333 हो गई है। इसके अलावा कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 13.39 फीसदी हो गया है। वहीं, कोरोना वायरस के खिलाफ देशभर में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक वैक्सीन की कुल 1,65,04,87,260 डोज दी जा चुकी हैं।

जिन पांच राज्यों में कोरोना वायरस के मामले सबसे ज्यादा हैं, उनमें केरल (54,537 केस), कर्नाटक (31,198 केस), तमिलनाडु (26,533 केस), महाराष्ट्र (24,948 केस) और आंध्र प्रदेश (12,561 केस) शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल दैनिक मामलों में से 63.59 फीसदी केस इन्हीं पांच राज्यों में दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट फिलहाल 93.89 फीसदी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें