कोविड-19 : कोरोना वायरस ने प्रोफेशनल लाइफ को पूरी तरह से बदला, घर ही नया ऑफिस…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली। PM नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दुनिया कोविड-19 से लड़ रही है, लेकिन भारत के ऊर्जावान और प्रगतिशील युवा अधिक स्वस्थ और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने का रास्ता दिखा सकते हैं। PM ने कहा है कि कोरोना वायरस ने कामकाजी लोगों का जीवन पूरी तरह बदल दिया है। ‘कोविड-19 के दौर में जिंदगी’ शीर्षक से एक लेख में PM ने बताया है कि किस तरह उन्होंने भी बदलावों को अपनाया है।
PM नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की वजह से कामकाजी लोगों के जीवन में आए बदलाव के बारे में लिखते हुए अपने अनुभव भी साझा किए हैं। PM ने लिखा, ‘सदी के तीसरे दशक की शुरुआत उलट-पुलट वाली रही है। कोविड-19 साथ में कई बाधाएं लेकर आया है। कोरोना वायरस ने पेशेवर जिंदगी की रूप रेखा को पूरी तरह बदल दिया है। आजकल घर ही नया ऑफिस है। इंटरनेट नया मीटिंग रूम। कुछ समय के लिए सहयोगियों संग ऑफिस ब्रेक इतिहास हो गया है।’
PM नरेंद्र मोदी ने बताया कि वह भी किस तरह इन बदलावों को अपना रहे हैं। पीएम ने लिखा, ‘अधिकतर मीटिंग भले ही वह साथी मंत्रियों संग हो, अधिकारियों के साथ या दुनिया के नेताओं संग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है। जमीनी स्थिति का फीडबैक लेने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहा हूं।’ पीएम ने कहा कि इसके अलावा फोन पर समाज के विभिन्न वर्गों से बात कर रहे हैं।
As the world battles COVID-19, India’s energetic and innovative youth can show the way in ensuring healthier and prosperous future.
Shared a few thoughts on @LinkedIn, which would interest youngsters and professionals. https://t.co/ZjjVSbMJ6b
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2020
PM ने कहा कि लोग अपना काम जारी रखने के लिए नए तरीके निकाल रहे हैं। हमारे फिल्म स्टार्स ने कुछ क्रिएटिव वीडियो बनाए हैं और लोगों को घर में रहने का संदेश दे रहे हैं। हमारे सिंगर ऑनलाइन कॉन्सर्ट कर रहे हैं। शतरंज के खिलाड़ी डिजिटली शतरंज खेल रहे हैं और इस तरह कोरोना के खिलाफ जंग में योगदान दे रहे हैं। यह सब बहुत अभिनव है।
PM मोदी ने आगे लिखा, ‘कार्यस्थल डिजिटल हो रहे हैं। और क्यों ना हों? टेक्नॉलजी का सबसे अधिक परिवर्तनकारी असर गरीबों के जीवन पर होता है। यह टेक्नॉलजी ही है जो ब्यूरोक्रेसी की हाइरार्की को खत्म करती है, मध्यस्थों को हटाती है और कल्याणकारी उपायों को तेज करती है।’
Perhaps, this is the time to think of reimagining what we refer to as being efficient.
Let us also develop business models that attach primacy to care for the poor, the most vulnerable as well as our planet: PM @narendramodi on @LinkedIn
Read here. https://t.co/rkgEq1A7Iq
— PMO India (@PMOIndia) April 19, 2020
PM मोदी ने इसके लिए दो उदाहरण देते हुए लिखा, ‘जब हमें 2014 में सेवा का मौका मिला, हमने भारतीयों को जोड़ना शुरू किया, खासकर गरीबों को जनधन, आधार और मोबाइल के जरिए। इससे ना केवल दशकों से चला आ रहा भ्रष्टाचार रुका है बल्कि सरकार को एक बटन क्लिक करके पैसे ट्रांसफर करने में सक्षम बनाया है। इस क्लिक की वजह से कई स्तरों के फाइलों और देरी से मुक्ति मिल गई है।’ पीएम ने कहा, ‘भारत में इस तरह का दुनिया का सबसे बड़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर है। इसने हमें कोविड-19 की परिस्थिति में गरीब और जरूरतंद लोगों के खातों में तुरंत पैसे भेजने में मदद की है।’