ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से जान गंवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख रुपए देगी ओडिशा सरकार
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को घोषणा की कि ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से जान गंवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों और सहयोगी सेवाओं के कर्मियों के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार उनके साथ एक शहीद की तरह व्यवहार करेगी। मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘केन्द्र सरकार की पहल का अनुसरण करते हुए राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी कि ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से जान गंवाने वाले सभी निजी और सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य सहयोगी सेवाओं के सदस्यों के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए।’’
Entire human race is in a fight with #COVID19 and the World has lost more than 2 lakh lives in a span of three months. No continent has been spared and most countries are in a state of war with this invisible enemy.#OdishaFightsCorona pic.twitter.com/e0mNgvIHGe
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) April 21, 2020
श्री पटनायक कहा कि ऐसे कर्मियों के अद्वितीय बलिदान की पहचान कर उनको सम्मानित करने के लिए एक विस्तृत योजना बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय दिवसों पर ये पुरस्कार दिए जाएंगे। पटनायक ने लोगों से अपील की कि वे डॉक्टरों, स्वास्थ्य पेशेवरों की नि:स्वार्थ सेवाओं और अन्य सहयोगी सेवाओं का आभार मानें और ‘‘उनके खिलाफ कोई भी कार्य राज्य के खिलाफ एक कार्य है’’। उन्होंने कहा कि इन कर्मियों के काम का अपमान करने या बाधा पहुंचाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Any act against them is an act against the State & any act that will disturb or dishonor their work will attract strict criminal action including the provisions of NSA. The 4.5 Cr people of #Odisha and the State stand solidly behind our #Covid19 Warriors.#OdishaFightsCorona
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) April 21, 2020