कोविड-19 : प्रधानमंत्री मोदी का पाक पर हमला, कहा- कोरोना संकट में भी कुछ लोग घातक वायरस फैलाने में लगे हुए हैं
नई दिल्ली। PM नरेंद्र मोदी ने गुट-निरपेक्ष आंदोलन (NAM) के सदस्य देशों के नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा मानवता के समक्ष बड़ा संकट है, गुट-निरपेक्ष देश कोविड-19 से निपटने में योगदान दे सकते हैं। कोविड-19 के बाद वैश्विकरण के नए ढांचे की आवश्यकता होगी। प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा कि हम कोविड-19 संकट से जूझ रहे हैं, ऐसे में भी कुछ लोग आतंकवाद, फर्जी खबरें और छेड़छाड़ करके बनाए गए वीडियो जैसे दूसरे घातक वायरस फैलाने में लगे हुए हैं।
Spoke at the NAM Summit, held via video conferencing. https://t.co/yRaIbCtpkq
— Narendra Modi (@narendramodi) May 4, 2020
श्री मोदी ने कहा कि भारत को ‘दुनिया की फार्मेसी’ माना जाता है, हमने कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर 120 से अधिक देशों को दवाएं भेजी हैं। COVID19 का मुकाबला करने के लिए हमने अपने आस-पड़ोस में समन्वय को बढ़ावा दिया। हमने कई देशों के साथ भारत की चिकित्सा विशेषज्ञता को साझा करने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू की है। हमारी अपनी जरूरतों के बावजूद हमने 123 से अधिक भागीदार देशों को चिकित्सा आपूर्ति सुनिश्चित की है प्रधानमंत्री ने गुट-निरपेक्ष समूह के सदस्य देशों के नेताओं से कहा कि नैम दुनिया की नैतिक आवाज है, इसे समावेशी बना रहना चाहिए।