कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देशवासियों को दिए सात मंत्र
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को खत्म हो रहे लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। उन्होंने देश में 3 मई तक सभी से लॉकडाउन का पालन करने की बात की। वहीं PM मोदी ने देशवासियों को कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए सात मंत्र भी दिए।
उन्होंने इन सात अपीलों के लिए देशवासियों का साथ मांगा। उन्होंने कहा कि इन सात बातों में आपका साथ ही कोरोना पर विजय प्राप्त करने का मार्ग है। विजयी होने के लिए निष्ठापूर्वक काम करने वाला यह सात काम हैं।
लॉकडाउन के नियम अगर टूटते हैं और कोरोना का पैर हमारे इलाके में पड़ता है तो सारी अनुमति वापस ले ली जाएगी।
इसलिए न खुद लापरवाही करनी है और न दूसरों को लापरवाही करने देनी है: पीएम मोदी #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/4QXepnu55l
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) April 14, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहली बात है कि घर के बुर्जुगों का विशेष ध्यान रखें। जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें एक्सट्रा केयर करनी है। बुर्जुगों को कोरोना वायरस से बचाकर रखना है।
दूसरी बात कि हमें लॉकडाउन और सोशल डिस्टैंसिंग की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पॉलन करना होगा। घर में बने फेसकवर या मॉस्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करना होगा।
लॉकडाउन अवधि में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मांगा सात बातों में आपका साथ…#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/9mX3hUTQSV
— BJP (@BJP4India) April 14, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी बात की चर्चा करते हुए आयुष मंत्रालय के उन सुझावों पर अमल करने की मांग की, जिसमें अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए गर्म पानी, काढ़ा आदि पीने के नुस्खे बताए गए हैं।
हम धैर्य बनाकर रखेंगे, नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को भी परास्त कर पाएंगे।
मैं आज 7 बातों में आपका साथ मांग रहा हूं: पीएम मोदी #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/R1z6IQyei0
— BJP (@BJP4India) April 14, 2020
उन्होंने चौथी बात आरोग्य सेतु को लेकर की। कहा कि कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप जरूर डाउनलोड करें। दूसरों को भी यह ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया जाए।
PM's 7 pleas
1. Take care of the elderly
2. Strictly follow guidelines of lockdown
3. Increase immunity, follow Ayush ministry guidelines
4. Download Arogya Setu App
5. Help poor families
6. Don't take away jobs of your employees
7. Respect Corona warriors#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/3hfsqNIUjt— BJP (@BJP4India) April 14, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने पांचवीं बात को लेकर कहा कि जितना हो सके गरीब परिवार की देखरेख करें। उनके भोजन का प्रबंध करें।
छठीं बात कि आप अपने व्यवसाय, उद्योग में अपने लोगों के साथ संवेदना करें। किसी को नौकरी से न निकालें।
पूरी निष्ठा के साथ 3 मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें।
जहां हैं, वहां रहें, सुरक्षित रहें।
'वयं राष्ट्रे जागृयाम', हम सभी राष्ट्र को जीवंत और जागृत बनाए रखेंगे: पीएम मोदी #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/yJSMhcuS7H
— BJP (@BJP4India) April 14, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने सातवीं और आखिरी बात को लेकर कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने की अपील की। उन्होने कहा कि देश के कोरोना योद्धाओं, डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, ऐसे सभी लोगों का हम सम्मान करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन मई तक तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। जहां रहें वहां रहें सुरक्षित रहें। हम सभी राष्ट्र को जीवंत और जागृत बनाए रखेंगे।
सातवीं बात-
देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डॉक्टर- नर्सेस, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी इन सभी का पूरा सम्मान करें। #IndiaFightsCorona
— BJP (@BJP4India) April 14, 2020