कोविड-19 : सामने रखी पति की लाश को छू भी न पाई पत्नी, फोटो देख किया अंतिम दर्शन
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोनाव वायरस के खिलाफ 19 दिनों से लड़ाई लड़ रहे TI देवेंद्र सिंह चंद्रवंशी ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात आखिरी सांस ली। उनका रविवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। वे ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे। देवेंद्र को शनिवार की रात 11.30 उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। लेकिन रात ढाई बजे उनकी मौत हो गई। रविवार को जब उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन को रखा गया, तो लोगों को उनकी फोटो पर ही फूल चढ़ाने दिए गए। पत्नी भी करीब जाकर उनके दर्शन नहीं कर सकीं। वे फोटो पर सिर रखकर फूट-फूटकर रो पड़ीं।
श्री सिंह ने कहा कि स्वर्गीय श्री देवेन्द्र चन्द्रवंशी द्वारा कोरोना महामारी के दौरान निरंतर अपने कर्त्तव्यों का पालन बहादुरी के साथ किया गया।कलेक्टर श्री सिंह द्वारा परमात्मा से उनके शोकाकुल परिवार को दु:ख सहन करने की प्रार्थना की गई है@JansamparkMP #coronaworriers
— Collector Indore (@IndoreCollector) April 19, 2020
देवेंद्र का रविवार दोपहर 12.30 बजे रामबाग मुक्तिधाम पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। यही नहीं शिवराज सिंह चौहान ने देवेंद्र के परिवार को 50 लाख रु. मुआवजा और पत्नी को नौकरी देने की घोषणा की है। इसके अलावा 15 अगस्त पर देवेंद्र कुमार रघुवंशी के फैमिली को कर्मवीर सम्मान भी मिलेगा।
कोरोना महामारी ने हमारा एक और योद्धा छीन लिया…
आज राजकीय सम्मान के साथ मानवसेवा में #शहीद हुए #देवेन्द्र_कुमार_चन्द्रवंशी जी का अंतिम संस्कार हुआ…
ईश्वर इनकी आत्मा को शांति व परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें… ॐ शांति#CoronaWarriorsIndia pic.twitter.com/8MYfrAEhqx— Dharmesh Singh Tomar (@DSTomarMLA) April 19, 2020
ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के बाद देवेंद्र के फेफड़ों में निमोनिया संक्रमण हो गया था, जो मौत की मुख्य वजह बनी। वे 19 दिन से अस्पताल में इस गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे। टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी को 31 मार्च को संक्रमण के लक्षण मिलने पर अस्पताल में भर्ती किया था। उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था।