‘साड़ी स्मार्ट ड्रेस नहीं’- दिल्ली के अकीला रेस्टोरेंट ने महिला को रोका, 16 सेकंड का वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को साड़ी के साथ रेस्तरां में जाने की अनुमति नहीं मिली। वायरल वीडियो में रेस्तरां के कर्मचारी दिखाई दे रहे हैं, जिसमें एक पुरुष और एक महिला मौजूद हैं। इस दौरान कर्मचारी महिला ने दूसरी महिला को कहा कि हम स्मार्ट कैजुअल की अनुमति देते हैं, लेकिन साड़ी पहनकर भीतर जाने की अनुमति नहीं है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 16 सेकंड का है। इसमें महिला ने रेस्तरां कर्मचारी से कहती हुई दिखाई दे रही है कि हमें दिखाइए कि कहां पर लिखा है कि साड़ी पहनकर आने की अनुमति नहीं है। इस पर महिला कर्मचारी कहती है कि हम स्मार्ट कैजुअल की अनुमति देते हैं और साड़ी स्मार्ट कैजुअल में नहीं आती है। इसीलिए अनुमति नहीं है।

https://twitter.com/PMishra_Journo/status/1439582837825368064?s=20

एक यूजर ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि दिल्ली के एक्विला रेस्टोरेंट में साड़ी पहने एक महिला को अंदर नहीं जाने दिया गया। यह और कुछ नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति पर सीधा हमला है। क्या यह तालिबानी मानसिकता नहीं है ?

https://twitter.com/anitachoudhary/status/1439977938791763969?s=20

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें