मुंबई के ताज होटल में हुई जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी की बेटी की शादी, टप्पू सेना हुई शामिल

मुंबई । घर घर में पॉपुलर TV सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) के पॉपुलर एक्टर जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी की बेटी की शादी 11 दिसंबर को मुंबई के ताज होटल में हुई। इस शादी में टीवी इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। नियति जोशी की शादी यशोवर्धन मिश्रा से हुई है जिनके पिता अशोक मिश्रा इंडस्ट्री में ही लेखक हैं।

इस शादी में टप्पू सेना भी शामिल हुई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के डायरेक्टर ने मालव राजदा ने अपनी पत्नी प्रिया अहूजा और टप्पू सेना के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा की है। पलक सिंधवानी, जो शो में सोनू भिडे की भूमिका निभा रही हैं वह शादी में नीले रंग के लहंगे में कहर ढा रही थीं। जहां कुश शाह उर्फ गोली और समय शाह उर्फ गोगी का सवाल है तो दोनों काले रंग के सूट में काफी जच रहे थे।

https://www.instagram.com/reel/CXXnuntjW2p/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c41afb8e-3f99-490c-b6d3-949bc2f9308f

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो 2008 में सब TV पर प्रसारित हुआ था आज इस शो को 13 साल हो गए हैं। इतने सालों के बाद भी शो की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है। लोग लगातार इस शो को पसंद कर रहे हैं। शो में दिखाया जाता है कि गोकुल धाम सोसायटी के लोग कितने प्यार से एक दूसरे के साथ घुल मिलकर रहते हैं। बता दें कि इस शो में दिलीप जोशी के सामने दो विकल्प रखे गए थे। या तो वे चंपकलाल की भूमिका निभाएं या फिर जेठा लाल की। उन्होंने जेठालाल की भूमिका चुनी।

https://www.instagram.com/p/CXXi7jmP3Cv/?utm_source=ig_embed&ig_rid=6f8faf52-5b2a-4347-b053-42c93880f682

इंडस्ट्री में अपने संघर्ष को लेकर दिलीप जोशी ने कहा कि एक्टिंग का पेशा काफी असुरक्षित है। इसमें ऐसा नहीं है कि यदि आपका कोई करेक्टर हिट हो गया तो आपको जीवनभर काम मिलता रहेगा। तारक मेहता सीरियल से पहले 1-1.5 साल तक मेरे पास कोई काम नहीं था। शुक्रवार को तारक मेहता की पूरी टीम केबीसी के सेट पर आई थी और टीम ने 25 लाख रुपए की राशि जीती थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें