किसान आंदोलन के नाम पर फिर गुंडागर्दी, न्यूज चैनल के कैमरामैन पर हमला

न्यूज़ डेस्क। कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठन के नेता 22 जुलाई से संसद भवन के पास जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। लेकिन धरना-प्रदर्शन के पहले ही दिन किसान आंदोलन के नाम पर गुंडागर्दी देखने को मिला। समाचार कवर गए न्यूज 18 चैनल के एक कैमरामैन की पिटाई कर दी गई। इसको लेकर लोगों में काफी गुस्सा है।

सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि जिस तरह से इस किसान आंदोलन को बताया जा रहा है वैसा ये बिल्कुल नहीं है। इसमें कोई संदेह नहीं है। इसमें मीडिया को निशाना बनाना, लाल किले में तोड़फोड़ करना, ऐसे समय में सीमाओं को बंद करके रखना जब बुवाई और कटाई का मौसम चरम पर है? ये किसान आंदोलन नहीं हो सकता। देखिए किस तरब से सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है।

https://twitter.com/amitmalviya/status/1418121176707072002?s=20

https://twitter.com/AMISHDEVGAN/status/1418119733669289987?s=20

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें