प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 जून को करेंगे मन की बात, कार्यक्रम के लिए आप भी भेजें अपने विचार एवं सुझाव
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने 28 जून को देशवासियों के साथ ‘मन की बात’ करेंगे। उन्होंने आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के लिए देशवासियों से सुझाव मांगे हैं। इस कार्यक्रम के लिए आप भी अपने विचार एवं सुझाव साझा कर सकते है। प्रधानमंत्री मोदी उनमें से कुछ चयनित विचारों एवं सुझावों को अपने कार्यक्रम में शामिल करेंगे।
आप 1800-11-7800 पर संदेश रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। फोन लाइन 24 जून तक खुले रहेंगे। इसके साथ ही नमो एप या माईगॉव पर लिख सकते हैं। आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर कमेंट बॉक्स में अपने विचार और सुझाव साझा कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण सूचना !
इस महीने की 28 तारीख़ को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देशवासियों के संग अपने "मन की बात" सांझा करेंगें।
Important information!
PM Shri @narendramodi will share his "Mann Ki Baat" with countrymen on 28th of this month.#MannKiBaat
— Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स (@mannkibaat) June 11, 2020
प्रधानमंत्री मोदी हर माह आखिरी रविवार को रेडियो के माध्यम से देशवासियों से मन की बात करते हैं। प्रधानमंत्री का लोगों के साथ यह संवाद काफी लोकप्रिय है। इस रेडियो कार्यक्रम को तमाम न्यूज चैनल भी प्रसारित करते हैं।