सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिये दिये 50 लाख रुपये
नई दिल्ली। चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोविड 19 महामारी से निपटने के लिये 50 लाख रुपये दान दिये हैं। उन्होंने ट्विटर के जरिये देशवासियों से अपील की है कि कोराना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के साथ अछूतों की तरह बर्ताव नहीं करें। भारतीय खिलाड़ियों में से कई ने अपनी तनख्वाह देने का ऐलान किया है जबकि कई ने चिकित्सा उपकरण दिये हैं।
We all are responsible for ensuring that those who have tested positive for #COVID19 receive all our love and care & don’t feel any stigma.
We must all practice #SocialDistancing but we shouldn’t isolate them from our society!
We can win this war only by supporting each other. pic.twitter.com/riPDQE0knf
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 27, 2020
BCCI अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपये के चावल गरीबों में बांटने का ऐलान किया था। एक सूत्र ने बताया, ‘‘सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। वह दोनों में अपना योगदान देना चाहते थे।’’ युसूफ और इरफान पठान ने बड़ौदा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को 4000 फेसमास्क दिये हैं जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने पुणे में एक चैरिटी के जरिये एक लाख रुपये दिये हैं। पहलवान बजरंग पूनिया और फर्राटा धाविका हिमा दास ने अपना वेतन देने का ऐलान किया है।
एक समाज के तौर पर हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम में से जो लोग positive टेस्ट हुए है, उन्हें हमारा स्नेह मिले और हम उन्हें शर्मिंदा महसूस ना कराएँ।#SocialDistancing बनाएँ रखे पर उन्हें समाज से दूर ना करे।#CoronaVirus के ख़िलाफ़ इस जंग को हम जीत सकते है, बस एक दूसरे का सहयोग करें। pic.twitter.com/btSYtSAiCz
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 27, 2020
तेंदुलकर ने ट्वीट किया,‘‘एक समाज के तौर पर यह हमारा दायित्व है कि कोविड 19 टेस्ट में पॉजीटिव पाये गए लोगों के साथ प्यार से पेश आयें और उन्हें शर्मिंदा महसूस नहीं करायें।’’ उन्होंने कहा,‘‘सामाजिक दूरी बनाये रखना जरूरी है लेकिन उन्हें समाज से काटें नहीं। एक दूसरे की मदद करके ही कोरोना वायरस के खिलाफ यह जंग जीती जा सकती है।