यूपी की महिलाओं को पीएम मोदी की सौगात,1.60 लाख एसएचजी के खातों में 1000 करोड़ रुपए ट्रांसफर,16 लाख महिलाओं को मिलेगी मदद

न्यूज़ डेस्क। तीर्थ नगरी प्रयागराज में मंगलवार (21 दिसंबर, 2021) को नारी-शक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में शामिल करीब तीन लाख महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्हें बड़ी सौगात दी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 1.6 लाख स्‍वयं सहायता समूहों के खातों में 1000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इससे 16 लाख महिलाओं को मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने बैंकिंग सखियों, स्‍वयं सहायता समूह की महिलाओं और कन्‍या सुमंगला योजना की लाभार्थियों से बात की। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ के तहत भी एक लाख से अधिक लाभार्थियों को कुल 20 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की।

इस कार्यक्रम में व्यापार अभिकर्ता-सखियों (बीसी-सखियों) को बढ़ावा देने के लिए 20 हजार सखियों के खातों में पहले वेतन (स्टाइपेंड) के तौर पर 4000-4000 रुपए भी डाले गए। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने बटन दबाकर 202 टेक होम राशन प्‍लांट का शिलान्‍यास किया। इन प्‍लांट को स्वयं सहायता समूहों द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है और एक इकाई के लिए लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से निर्माण किया जाएगा। ‘संगम पूजन’ कार्यक्रम के लिए भी पहले से ही तैयारी की गई थी। महिलाओं को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने और उन्हें इसके लिए ज़रूरी कौशल, संसाधन एवं प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महिलाओं को सशक्त बना रही मोदी सरकार

प्रधानमंत्री मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई) के तहत एसएचजी के खातों में 1000 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की, जिसमें 80,000 एसएचजी को प्रति एसएचजी 1.10 लाख रुपए का सामुदायिक निवेश कोष प्राप्त होगा और 60,000 एसएचजी को प्रति एसएचजी 15,000 रुपए की चक्रीय निधि प्राप्त होगी। इसके अलावा, पुष्टाहार उत्पादन इकाइयों के जरिये 4 हजार महिलाओं को रोजगार का मौका मिलेगा। ये इकाइयां आईसीडीएस के तहत 600 ब्लॉकों में सहायक पुष्टाहार सामग्री बाटेंगी।

महिलाओं के लिए वरदान बनीं योजनाएं

  • महिलाओं को 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज से राहत
  • स्वच्छ भारत मिशन के तहत 11.2 करोड़ शौचालय बने
  • उज्जवला योजना के तहत 8.84 करोड़ कनेक्शन मिले
  • घर में ही नल से जल आने से जीवन आसान हुआ
  • प्रधानमंत्री आवास योजना में महिलाओं को प्राथमिकता
  • मुद्रा योजना से महिला उद्यमियों को मिला प्रोत्साहन
  • पीएम मुद्रा योजना के 70 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं
  • 44 करोड़ जन-धन खाताधारकों में अधिकांश महिलाएं
  • डीबीटी से योजनाओं का पैसा सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर
  • मातृ वंदना योजना से आराम और पोषण हुआ सुनिश्चित
  • सुकन्या समृद्धि योजना से बालिका का भविष्य सुरक्षित
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से सामाजिक चेतना बढ़ी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें