जम्मू-कश्मीर के पंचों-सरपंच से मिले शाह, दिया आश्वासन मिलेगा 2-2 लाख का बीमा
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद पंचों और सरपंचों को पुलिस सुरक्षा के साथ ही 2-2 लाख रुपये का बीमा कवरेज मिलेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह आश्वासन जम्मू कश्मीर के सरपंचों (ग्राम प्रधान) और पंचों (पंचायत सदस्य) के एक प्रतिनिधिमंडल को दिया। प्रतिनिधिमंडल ने आज उनसे मुलाकात की।
कुपवाड़ा के एक सरपंच मीर जुनैद ने कहा, ‘हमने गृह मंत्री से हमें सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया है और उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि प्रशासन हमें सुरक्षा मुहैया कराएगा।’
Had an extensive discussion with groups of representatives from Jammu & Kashmir and assured them all possible help from centre.
Peace and progress in J&K is PM Modi’s topmost priority.
Modi government is committed to bring the people of J&K into the mainstream of development. pic.twitter.com/3ULbfpBOtl
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) September 3, 2019
श्रीनगर जिले के हरवन से सरपंच जुबेर निषाद भट्ट ने कहा कि गृह मंत्री ने यह आश्वासन भी दिया है कि हर पंच और सरपंच को 2 लाख रुपये का बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा। भट्ट ने कहा कि गृह मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि अगले 15-20 दिनों में जम्मू-कश्मीर में मोबाइल फोन सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।
जुनैद के अनुसार गृह मंत्री ने पंच और सरपंच को बताया कि जैसा संसद में वादा किया गया है, स्थिति सामान्य होने पर जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा। जम्मू कश्मीर में छह साल के अंतराल के बाद पिछले साल पंचायत चुनाव हुए थे।