पुरे देश में होली की धूम, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने लोगों को दीं शुभकामनाएं
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को होली के मौके पर लोगों को बधाई देते हुए उन बाधाओं को खत्म करने का आह्वान किया, जो जो लोगों को बांटती हैं। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं। रंगों का उत्सव होली, शरद ऋतु के समापन का और वसंत ऋतु के आगमन का संदेश देता है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए।’’
Wishing everyone a #HappyHoli! The festival of colours, Holi is a celebration of spring and fraternity in our society. May it bring peace, joy and prosperity to everyone’s life.
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 10, 2020
मैं होली के शुभ अवसर पर देशवासियों को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूं।
रंगों का त्यौहार होली परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर एकता, भाईचारे और स्नेह की भावना में खुशियां मनाने का समय है। होलिका दहन का प्रकाश बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।#Holi2020 #Holi
— Vice President of India (@VPIndia) March 10, 2020
उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट किया, ‘‘इस होली पर, हम अपने समाज को एक साथ रखने वाले मेलजोल और सौहार्द के बंधन को मजबूत करने का प्रयास करें।’’ उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह त्योहार उन बाधाओं को खत्म करता है जो हमें विभाजित करते हैं और समृद्धि, शांति, प्रगति, सद्भाव तथा खुशी साझा करने के लिए हमें एकजुट करता हैं।’’ मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘रंग, उमंग और आनंद के त्योहार होली की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। यह पर्व सभी देशवासियों के जीवन में खुशियों लेकर आए।’’
रंग, उमंग और आनंद के त्योहार होली की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। यह पर्व सभी देशवासियों के जीवन में खुशियों लेकर आए। pic.twitter.com/xfrfdNaduX
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2020