संसद सत्र समाप्त होने के बाद 3 दिवसीय कश्मीर दौरे पर जाएंगे अमित शाह: सूत्र

श्रीनगर। कश्मीर के मौजूदा हालातों के बीच अब खबर आ रही है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 3 दिवसीय यात्रा के लिए जम्मू कश्मीर जाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संसद सत्र समाप्त हो जाने के बाद अमित शाह 3 दिवसीय यात्रा के लिए जम्मू कश्मीर जाएंगे और राज्य की स्थिति पर समीक्षा बैठक करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमित शाह जम्मू कश्मीर की स्थिति की समीक्षा करेंगे और प्रदेश को चुनाव की तरफ लेकर जाएंगे।

बता दें कि केंद्र सरकार अब घाटी से आतंकवाद के खात्मे का मन बना चुकी है, इसी को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है लेकिन रणनीति है क्या? या क्या हो सकती है इसकी अभी किसी को भी कोई जानकारी नहीं है। यह खबर उस समय आई है जब गृहमंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें

14380