देशभर में 17 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन, ग्रीन और ऑरेन्ज जोन को मिलेगी शर्तों के साथ छूट

नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोनावायरस संकट के बीच केंद्र सरकार ने लॉक डाउन को दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। अब देश में 17 मई तक लॉक डाउन जारी रहेगा। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी। ज्ञात हो कि लॉक डाउन 2.0 3 मई को खत्म होने वाला था। हालांकि यह अनुमान जताया जा रहा था कि इस लॉक डाउन को बढ़ाया जा सकता है।

अब देश में लॉक डाउन 3.0 4 से लेकर 17 मई तक जारी रहने वाला है। इस दौरान जारी रहने वाली गतिविधियों के लिए भी गृह मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। देश में पहला लॉक डाउन 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए था। हालांकि, इस बार ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में पहले से अधिक छूट दी जाएगी। लेकिन सोशल डिस्टेंशिंग के नियम पहले की तरह जारी रहेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें