PoK में भारतीय सेना की गई जवाबी कार्यवाही में मारे गए थे 18 आतंकी और सैनिक : अधिकारी

नई दिल्ली। सुरक्षा एजेंसियों के एक अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में तीन आतंकी शिविरों पर की गई भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में कम से कम 18 आतंकी मारे गए थे। नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर अधिकारी यह जानकारी दी कि 19 और 20 अक्टूबर को हुई इस कार्रवाई में 16 पाकिस्तानी सैनिकों को भी मार गिराया गया था। यह जानकारी हमारे सूत्रों ने हमें दी है। वहीं, सेना ने मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, एचटी ने स्वतंत्र रूप से संख्याओं को प्रमाणित नहीं किया है।

अधिकारी ने आगे बताया कि भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई में जैश ए मोहम्मद और अन्य आतंकियों के आतंकी शिविरों को नष्ट किया गया है। मालूम हो कि इस कार्रवाई के बाद सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा था कि भारतीय सैनिकों की कार्रवाई में एक अन्य आतंकी शिविर (कैंप) को गंभीर नुकसान पहुंचा है। साथ ही, नियंत्रण रेखा के दूसरी तरफ आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे को जवाबी कार्रवाई में खासा नुकसान पहुंचा है। जनरल रावत ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जवाबी कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें