”फिदायिन” जैकेट पहन पाक सिंगर ने दी प्रधानमंत्री मोदी को धमकी
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की पॉप सिंगर रबी पीरजादा ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ आग उगला है और साथ ही PM नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। आपको बता दें कि रबी पीरजादा ने ट्विटर पर फोटो शेयर की। जिसमें वह ‘फिदायिन’ हमलावरों की तरफ जैकेट पहने हुए नजर आ रही हैं।
#ModiHitler i just wish huh ???? #kashmirkibeti pic.twitter.com/tAtpMH6t1U
— Rabi Pirzada (@Rabipirzada) October 22, 2019
इतना ही नहीं रबी पीरजादा सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसी हरकतें करती रहती हैं। इससे पहले रबी पीरजादा ने एक वीडियो शेयर करते हुए भारत और PM मोदी पर सांपों और मगरमच्छों से हमला करने की बात करते हुए देखी गई थी। यह वीडियो करीब 50 सेकण्ड का था। जब इस वीडियो को गौर से देखा गया तो पता चला कि इस वीडियो में दिखाए गए सांप और मगरमच्छ दरअसल खिलौने की दुकान से खरीदे हुए हैं।
हालांकि इस बार रबी पीरजादा ने फिदायिन हमालवर जैसी जैकेट पहने हुए फोटो शेयर की। इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर चुटकी ली। एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा कि क्या यह पाकिस्तान की नेशनल ड्रेस है।