G-7 में मोदी-ट्रंप की मुलाकात से बौखलाए इमरान ने दी परमाणु युद्ध की गीदड़ धमकी

इस्लामाबाद। G-7 शिखर सम्मेलन से इतर एक बैठक में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि भारत ने हमें दिवालिया करने की कोशिश की है। इसके साथ ही इमरान खान ने एक बार फिर से कश्मीर राग छेड़ा है। कश्मीर मुद्दे पर मुंह की खाने वाले पाकिस्तान के PM इमरान खान ने गीदड़ भभकी दी है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर भारत को परमाणु हमले की धमकी दे दी है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि हम कश्मीर के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

इमरान खान ने कहा कि कश्मीर पर अब फैसले का वक्त आ गया है। कश्मीर पर भारत से बात की तो, आतंकवाद का आरोप लगा दिया गया। उन्होंने कहा कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर भारत ने बहुत बड़ी गलती की है। इससे कश्मीर के लोगों को आजाद होने का और मौका मिल गया है। इस मसले को हमने दुनिया के सामने उठा दिया है। ये मसला अब दुनिया के सामने आ गया है। जिस तरह उन्होंने बालाकोट में किया वही कोशिश उनकी पीओके में करने की थी। पीओके में हम पूरी तरह से तैयार हैं। अब मैं कश्मीर का मसला दुनिया में उठाऊंगा, मैं सबको बताऊंगा कि कश्मीर में क्या हो रहा है। मैं कश्मीर का राजदूत बनूंगा।

इमरान ने कहा, ‘हम कश्मीर के मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने में सफल रहे हैं, हमने विश्व नेताओं और दूतावासों से बात की। 1965 के बाद पहली बार संयुक्त राष्ट्र ने कश्मीर मुद्दे पर एक बैठक बुलाई। यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी इसे उठाया है। मैं 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोलूंगा और विश्व मंच पर कश्मीर मुद्दे को उजागर करूंगा।’

जम्मू एवं कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को खत्म करने के भारत सरकार के फैसले से परेशान पाकिस्तान दुनियाभर में हल्ला मचाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन, पाकिस्तान को हर जगह से मुंह की खानी पड़ रही है। हाल ही में युनाइटेड नेशन्स में भी पाकिस्तान को कश्मीर मामले पर बड़ा झटका लगा था। वहीं, G -7 शिखर सम्मेलन से इतर एक बैठक में सोमवार को PM नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जम्मू कश्मीर को लेकर साफ संदेश दे दिया है। PM मोदी ने कहा, ‘हम किसी भी देश के मामलों में दखल नहीं देते हैं, इसलिए हम अपने आंतरिक मामलों में किसी को दखल देने का कष्ट नहीं देंगे।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें

14380