संसद भवन में घुसने की कोशिश कर रहा अख्तर खान नामक युवक गिरफ्तार, 3 जिंदा कारतूस, चाक़ू बरामद
नई दिल्ली। संसद भवन में घुसने की कोशिश कर रहे एक शख्स को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। शख्स के पास से तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों ने उसे पकड़कर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। दिल्ली पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और व्यक्ति से संसद परिसर में घुसने का कारण जानना चाह रही है।
शख्स का नाम अख्तर खान बताया जा रहा है। पूछताछ में उसे कहा कि प्रवेश करने से गोलियों को बाहर करना भूल गया। ज्ञात हो कि अभी संसद का बजट सत्र चल रहा है और पूरे देश के सांसद सत्र में हिस्सा ले रहे हैं।