NPR अद्यतन (Updates) करने के दौरान कोई दस्तावेज एकत्र नहीं किया जाएगा: सरकार
नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को अद्यतन (Updates) करने की प्रक्रिया में कोई दस्तावेज एकत्र नहीं किया जाएगा। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
जनगणना -2021 की प्रक्रिया आरंभ करने और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने के लिए कैबिनेट की आज मंजूरी।
देश की पूरी आबादी जनगणना प्रक्रिया के दायरे में आएगी जबकि एनपीआर असम को छोड़कर सारे देश में लागु किया जायगा: https://t.co/wOcxDYyfOE#CabinetDecisions #NPR #Cabinet pic.twitter.com/ftoBuaFcMW
— सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (@MIB_Hindi) December 24, 2019
उन्होंने कहा कि अभी तक केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय नागरिकों की राष्ट्रीय पंजी (NRIC) तैयार करने का कोई निर्णय नहीं किया है।
No document will be collected from anyone during exercise to be carried out to update #NPR: Union minister Nityanand Rai
— Press Trust of India (@PTI_News) March 18, 2020
उन्होने कहा, ‘‘एनपीआर 2020 को अद्यतन (Updates) करने के दौरान कोई दस्तावेज एकत्र नहीं किया जाएगा।’’ एक अप्रैल से 30 सितंबर के बीच NPR आंकड़ों को एकत्र किया जाएगा।