NPR अद्यतन (Updates) करने के दौरान कोई दस्तावेज एकत्र नहीं किया जाएगा: सरकार

नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को अद्यतन (Updates) करने की प्रक्रिया में कोई दस्तावेज एकत्र नहीं किया जाएगा। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अभी तक केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय नागरिकों की राष्ट्रीय पंजी (NRIC) तैयार करने का कोई निर्णय नहीं किया है।

उन्होने कहा, ‘‘एनपीआर 2020 को अद्यतन (Updates) करने के दौरान कोई दस्तावेज एकत्र नहीं किया जाएगा।’’ एक अप्रैल से 30 सितंबर के बीच NPR आंकड़ों को एकत्र किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें