PM मोदी ने किया पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन, कहा- टेक्नॉलॉजी से मै आपसे जुड़ रहा हूं, लेकिन वहां के उत्साह,जुनून ऊर्जा को मैं अनुभव कर सकता हूं
कटक। PM नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कटक में होने वाले पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन किया। उद्घाटन करते हुए PM मोदी ने कहा कि यह भारतीय खेलों के लिए एक ऐतिहासिक लम्हा है। श्री मोदी ने कहा, मैं आपके साथ टेक्नॉलॉजी के माध्यम से जुड़ रहा हूं, लेकिन वहां जो माहौल है, जो उत्साह है, जो जुनून है, जो ऊर्जा है, उसको मैं अनुभव कर सकता हूं। आज ओडिशा में नया इतिहास बना है। भारत के इतिहास में पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शुरुआत आज से हो रही है।
Watch Live! https://t.co/EktWpoR1r9
— PMO India (@PMOIndia) February 22, 2020
श्री मोदी ने कहा, बीते 5-6 वर्षों से भारत में स्पोर्ट्स के प्रमोशन और पार्टिसिपेशन के लिए ईमानदार प्रयास किए जा रहे हैं। टैलेंट की पहचान हो, ट्रेनिंग हो, या फिर चयन प्रक्रिया हो, हर तरफ ट्रांसपेरेंसी को प्रमोट किया जा रहा है। उन्होंने कहा, आने वाले दिनों में आपके सामने लक्ष्य 200 से ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने का तो है ही, उससे भी अहम आपके अपने प्रदर्शन में सुधार, आपके खुद के सामर्थ्य को नई ऊंचाई देना है।भुवनेश्वर में आप एक दूसरे से तो कंपीट कर ही रहे हैं, खुद से भी कंपीट कर रहे हैं।
2018 में जब खेलो इंडिया गेम्स की शुरुआत हुई थी तब इसमें 3,500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
महज 3 वर्षों में खिलाड़ियों की संख्या 6,000 से ज्यादा हो गई है।
इस साल खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में 80 रिकॉर्ड टूटे हैं, इसमें से 56 रिकॉर्ड बेटियों के नाम रहे हैं: पीएम मोदी #KheloIndia pic.twitter.com/x9knNx49PD
— BJP (@BJP4India) February 22, 2020
पहले ‘खेलो इंडिया गेम्स’ का आयोजन भुवनेश्वर और कटक में 22 फरवरी से एक मार्च तक किया जाएगा, जिसमें देश के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), भारतीय विश्वविद्यालय संघ, राष्ट्रीय खेल महांसघ और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के सहयोग से ओड़िशा सरकार कर रही है। यह गेम्स भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और कटक में आयोजित किए जाएंगे।
आज ओडिशा में नया इतिहास बना है।
भारत के इतिहास में पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शुरुआत आज से हो रही है।
ये भारत के खेल इतिहास में ऐतिहासिक पड़ाव तो है ही,
भारत के खेलों के भविष्य के लिए भी एक बड़ा कदम है: पीएम मोदी #KheloIndia pic.twitter.com/0hiOiiGxKj
— BJP (@BJP4India) February 22, 2020
उद्धाटन के दौरान PM मोदी ने कहा, खिलाड़ी अपना ध्यान सिर्फ अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन पर लगाए, बाकी की चिंता देश कर रहा है। प्रयास ये है कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बढ़े। हमारे युवा, हमारे खिलाड़ी हर प्रकार के करियर के लिए फिट रहें, इसके लिए राष्ट्रीय खेल यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान बनाए जा रहे हैं।
100 top athletes in the country are also being helped. These are the players who are hopeful for Tokyo Olympics.
Players who benefit from this scheme have already won over 200 medals at Commonwealth Games, Asian Games, Asian Para Games and Youth Olympics: PM Modi #KheloIndia pic.twitter.com/OrZtURGECl
— BJP (@BJP4India) February 22, 2020